नॉएडा :- नोएडा थाना सेक्टर 49 के अंतर्गत बरौला गांव में मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। इस घटना के बारे में पता लगते हैं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही मृतक के परिजनों को सारी घटना की जानकारी दे दी गई है
घटना के बाद युवती हुई फरार
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक युवक मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला था। जो लंबे समय से नोएडा में ही नौकरी करता था। जानकारी के मुताबिक अभी युवक एक निजी दूरसंचार सेवा कंपनी में कार्यरत था। युवक के मकान मालिक के मुताबिक युवक के साथ एक लड़की लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। जो घटना के तुरंत बाद से फरार है
आखिर क्या है पूरा मामला
sector-49 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में रहने वाले अजय चौहान ने पंखे से सुंदर लगा दिया है। जिसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि अजय चौहान कई महीनों से एक युवती के साथ लिव-इन में रह रहा था। शुरुआत में इन दोनों ने मकान मालिक को पति-पत्नी बताकर कमरा लिया था। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेकर आत्म हत्या और हत्या सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है। मृतक की उम्र 24 वर्ष है।