
:- पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी
:- पाकिस्तान में आज तक कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया है अपना पूरे 5 साल का कार्यकाल
:– शहबाज शरीफ हो सकते हैं अगले प्रधानमंत्री
नई दिल्ली :- पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में चल रहे सियासी ड्रामे में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच इमरान सरकार की हार हो गई है। आज पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान सरकार की हार हुई है। खास बात यह रही कि इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े। मगर वोटिंग के दौरान सदन में इमरान की पार्टी के कोई भी सांसद मौजूद नहीं थे।वोटिंग के दौरान सिर्फ विपक्ष के सांसद ही मौजूद रहे।
यहां आपको हम बता दें कि पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने आधी रात 12:00 बजे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का फैसला किया क्योंकि पाकिस्तान नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आधी रात में पाकिस्तान सदन के अंदर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई जिसमें इमरान सरकार की हार हुई
कौन हो सकता है पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं और 13 अगस्त 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और विपक्ष के नेता भी हैं। इससे पहले शाहबाज शरीफ तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके थे। वो सबसे ज्यादा लंबे समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता हैं। फिलहाल शरीफ PML-N के अध्यक्ष हैं।
अगर राजनीतिक विशेषज्ञों और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इमरान खान की सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हो सकते हैं। विपक्ष ने भी शहबाज शरीफ के चेहरे को ही आगे किया है