Ramnavami : रामनवमी पर नोएडा सेक्टर 94 के अंतिम निवास पर हवन व भंडारे का किया गया आयोजन

नोएडा :- चैत्र शुक्ल पक्ष की रामनवमी पर नोएडा सेक्टर 94 के अंतिम निवास पर पुण्य आत्माओं की शांति के लिए हवन और भंडारे का आयोजन किया गया l इस हवन के जरिए आम जनता को यह संदेश देने की कोशिश की गई की अंतिम निवास केवल दुख के समय मे आने वाला स्थान नहीं है बल्कि यह इस स्थान से मोक्ष मार्ग है साथ में शांति और सद्विचारों का भी जन्मदाता है l

नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा सेक्टर 94 अंतिम निवास को एक दार्शनिक स्थल की तरह विकसित किया जाना चाहिए

अंतिम निवास नोएडा सेक्टर 94

इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने कहा की नोएडा एक तपोभूमि है जहां धनवान लोग तो रहते ही हैं साथ ही ऐसे समाज सेवक भी रहते हैं जो इस समाज को कुछ अच्छा और नई दिशा देने की कोशिश में लगे रहते हैं l यहां ऐसे अधिकारी भी हैं जो नोएडा को हरियाली , स्वच्छता, सुंदर वातावरण और प्रदूषण मुक्त करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं इसलिए महेश सक्सेना ने भी इस बात पर जोर दिया की सेक्टर 94 अंतिम निवास को एक दार्शनिक स्थल की तरह विकसित किया जाए जहां लोग अपनी समस्याओं का शांतिपूर्वक हल खोज सकें और अपने मन को शुद्ध कर सकें।

उन्होंने यह बताया की अंतिम निवास का दायित्व संभालने के बाद यहां पर कमल का तालाब, वाटिका और पशु पक्षियों के रहने के लिए उपयुक्त वातावरण का निर्माण कराया l इसी कड़ी में आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में समाजसेवी अंतिम निवास को एक नया रूप देने में सहयोग करें

हवन के बाद भंडारा वितरण किया गया

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य यजमान मान सिंह चौहान जी व शहर के महत्वपूर्ण समाजसेवी महिंद्रा अवाना जी ,श्री आर एन श्रीवास्तव,श्री मुकुल बाजपेई,राजीव गोयल, के के जैन, अशोक तिवारी ,रिशीपाल अवाना, इंदिरा चौधरी जी, विभा बंसल जी, शशि तिवारी जी, गुरु गौतम ऋषि जी, गिरीश शुक्ला जी, रीटा सक्सेना जी,मनीषा, प्रदीप जी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *