15वां महाकौथिग-2025 : नोएडा स्टेडियम में 7 दिनों तक सजेगा उत्तराखंडी संस्कृति का विराट मेला।

  • :- पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की बैठक में बनी नई कार्यकारिणी, हरीश असवाल बने अध्यक्ष
  • :- 19 से 25 दिसंबर तक होगा आयोजन, मंच सजेगा जागेश्वर धाम की प्रतिकृति में

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

उत्तराखंडी लोक संस्कृति, कला और हस्तशिल्प को समर्पित महाकौथिग मेला-2025 इस बार और भी भव्य स्वरूप में आयोजित होने जा रहा है। पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की ओर से आयोजित होने वाला यह मेला अपने 15वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। खास बात यह है कि पब्लिक डिमांड को देखते हुए इस बार मेले की अवधि 5 दिनों से बढ़ाकर 7 दिन कर दी गई है।

15वां महाकौथिग मेला 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक नोएडा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

पहली बैठक : दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

आयोजन समिति की पहली बैठक रविवार 17 अगस्त को एनईए ऑडीटोरियम, सेक्टर-6 नोएडा में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने की।

इस अवसर पर महाकौथिग की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें हरीश असवाल को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में पारंपरिक रीति से सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार है –

चेयरमैन – आदित्य घिल्डियाल

अध्यक्ष – हरीश असवाल

कार्यकारी प्रधान – नरेंद्र सिंह बिष्ट (निक्कू भाई)

वरिष्ठ उपाध्यक्ष – लक्ष्मण सिंह रावत

उपाध्यक्ष – रेखा चौहान, मंजू बडथ्वाल, अमित पोखरियाल

महासचिव – देवेंद्र सिंह रावत

सचिव – कविता करगेती, रेनू उनियाल

संयुक्त सचिव – शीला पंत

कोषाध्यक्ष – सुबोध थपलियाल

सह कोषाध्यक्ष – संजय उनियाल

सांस्कृतिक सचिव – हेमा जुयाल

सांस्कृतिक सह सचिव – अंजू पुरोहित

निर्देशक – इन्द्रा चौधरी

महिला संयोजिका – पुष्पा रावत, राखी बिष्ट

मंच संचालन – बृजमोहन वेदवाल, आयुषी जुयाल

साहित्य सलाहकार – डॉ. सतीश कलेश्वरी, राकेश गौड़

संगठन सचिव – उदय ममगाईराठी

स्टाल कोऑर्डिनेटर – सुषमा जोशी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट

व्यवस्थापक – इंद्रा प्रसाद उनियाल, मुकेश रावत, केशव दत्त जोशी

सहायक व्यवस्थापक – पुष्पा देवली

प्रशासनिक समन्वयक – नवीन कोठियाल, राजेन्द्र रावत

कार्यालय सचिव – सुदर्शन चौधरी, केके सुन्द्रियाल

मीडिया प्रभारी – रजनी जोशी, सत्येन्द्र नेगी, नीरज रावत, हेमंत जोशी

रूपरेखा अधिकारी – उमेश बंदूणी

क़ानूनी सलाहकार – एस. पी. धस्माना

मंच व्यवस्थापक – सुनीता ध्यानी, लता रावत, यामिनी जोशी, अंजली सिंह

सुरक्षा व्यवस्थापक – यशवंत सिंह रावत, रमेश भरद्वाज

स्वागत समिति – पुष्पा भट्ट, बबली अधिकारी, लक्ष्मी वेदवाल, सुनीता नयाल, संगीता भोज

ग्रीन रूम व्यवस्थापक – वंदना बिष्ट

सह ग्रीन रूम व्यवस्थापक – सुनीता रावत, मंजू जोशी, लक्ष्मी डोभाल

मंच पर दिखेगा जागेश्वर धाम का स्वरूप

महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने बताया कि हर वर्ष यह मेला उत्तराखंडी संस्कृति का संगम बनता है। इस बार मंच को विशेष रूप से जागेश्वर धाम मंदिर की प्रतिकृति के रूप में सजाया जाएगा।

उन्होंने कहा – “यह आयोजन केवल मेला नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, कला और लोकधरोहर को जोड़ने वाला सेतु है।”

क्या कहा अध्यक्ष हरीश असवाल ने?

नवनियुक्त अध्यक्ष हरीश असवाल ने पूरी महाकौथिग टीम और उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि

“यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात है। हम इस बार महाकौथिग को और भी भव्य बनाएंगे ताकि उत्तराखंड की परंपराएं नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।”

भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

बैठक में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की संस्थापिका एवं लोकगायिका कल्पना चौहान समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इसमें आदित्य घिल्डियाल, नरेंद्र सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह रावत, राकेश गौड़, डॉ. सतीश कलेश्वरी, बृजमोहन वेदवाल, अनिल पंत, रमेश घिल्डियाल, सुबोध थपलियाल, दिनेश लखेड़ा, उदय ममगाई राठी, सत्येंद्र नेगी, नीरज रावत, हेमंत जोशी, संजय उनियाल, सुषमा जोशी, पुष्पा देवली, रजनी जोशी, सुनीता ध्यानी, लता रावत, यामिनी जोशी, अंजली सिंह, पुष्पा भट्ट, अनीता भट्ट, बबली अधिकारी, लक्ष्मी वेदवाल, वंदना बिष्ट और अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार और सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित रहे।

5 दिन नहीं इस बार 7 दिनों तक सजेगी संस्कृति की झलक

खास बात यह है कि पब्लिक डिमांड को देखते हुए इस बार मेले की अवधि 5 दिनों से बढ़ाकर 7 दिन कर दी गई है। 19 से 25 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस 7 दिवसीय महाकौथिग मेले में उत्तराखंडी लोकगीत, नृत्य, हस्तशिल्प, खानपान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक देखने को मिलेगी। मेला केवल उत्तराखंडियों के लिए ही नहीं, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के आम लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।