✍️ योगेश राणा
:- दशहरे के मौके पर नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-62 और महर्षि आश्रम क्षेत्र में रूट डायवर्जन
नोएडा।
पूरे देश में दशहरा का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, नोएडा में दशहरे के आयोजन और रावण दहन के कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। यह व्यवस्था मंगलवार 1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लेकर 2 अक्टूबर तक लागू रहेगी।खासकर नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए, सेक्टर-62 रामलीला मैदान और महर्षि आश्रम भंगेल के पास बड़े आयोजन होंगे, जिनके चलते कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और वैकल्पिक रास्तों से डायवर्जन किया जाएगा।
स्टेडियम सेक्टर-21ए में ट्रैफिक व्यवस्था
इन रास्तों पर रहेगा आवागमन प्रतिबंधित
- 1. सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम चौक तक।
- 2. सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर।
- 3. सेक्टर-8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होते हुए मोदी मॉल चौक तक।
- 4. सेक्टर-31/25 चौक से स्टेडियम चौक तक।
- 5. मैट्रो अस्पताल चौक से एडॉब/रिलायंस चौक तक।
- 6. कोस्ट गार्ड तिराहा (सेक्टर-24) से एनटीपीसी अंडरपास तक।
- 7. जलवायु विहार चौक से एडॉब चौक तक।
- 8. थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब चौक तक।
पार्किंग व्यवस्था
- विशिष्ट अतिथि – गेट नं. 07 से एंट्री-एग्जिट।
- पासधारक वाहन – गेट नं. 03 से प्रवेश, गेट नं. 04 से निकासी।
- सामान्य पार्किंग – एडॉब कंपनी के पास खाली मैदान।
- पैदल आगमन – सभी गेट खुले रहेंगे (सिवाय गेट 07 और 08)।
यातायात डायवर्जन
रजनीगंधा चौक से आने वाला ट्रैफिक निठारी, एनटीपीसी और गिझौड़ होते हुए आगे जाएगा।
सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-57 और गिझौड़ होकर आगे बढ़ेंगे।
डीएम चौक से एडॉब/रिलायंस की ओर जाने वाले वाहन निठारी और सेक्टर-31/25 होकर जाएंगे।
सेक्टर-62 रामलीला मैदान पर ट्रैफिक व्यवस्था
जरूरत पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी से वैल्यू बाजार, फोर्टिस और पीएमओ की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा।
इन वाहनों को सेक्टर-59 तिराहा (मामूरा चौक) से डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
महर्षि आश्रम भंगेल क्षेत्र की व्यवस्था
लोटस ब्लू वर्ल्ड रेड लाइट से महर्षि आश्रम चौक होकर सेक्टर-110 की ओर जाने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा।
सेक्टर-82, गेझा और यथार्थ अस्पताल की ओर से महर्षि आश्रम चौक की ओर जाने वाले वाहन श्रमिक कुंज रेड लाइट से हाजिपुर डायवर्ट किए जाएंगे।
प्रशासन की सख्ती और वैकल्पिक व्यवस्था
किसी भी मार्ग पर वाहन खड़े पाए जाने पर पुलिस क्रेन द्वारा टोइंग की कार्रवाई होगी।आयोजन स्थलों के आसपास लगने वाले साप्ताहिक बाजार पूर्णत: बंद रहेंगे।
किसी भी असुविधा की स्थिति में नागरिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।