दिल्ली-एनसीआर में बसे गांववासियों ने गढ़वाल भवन में मनाया वार्षिक मिलन समारोह।

:- कठूली परिवार का मिलन, जड़ों से जुड़ाव का उत्सव

न्यूज़ डायरी टुडे, नई दिल्ली।

दिल्ली-एनसीआर में निवास कर रहे कठूली गांव के परिवारों ने पीढ़ियों के आपसी जुड़ाव और सांस्कृतिक एकता को सहेजते हुए 11 जनवरी 2026 को गढ़वाल भवन, झंडेवालान स्थित भागीरथी हाल में भव्य मिलन समारोह आयोजित किया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस आयोजन में खचाखच भरे सभागार में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित गांव के हर वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सर्द मौसम में चाय-पकौड़ों से शुरू हुए कार्यक्रम में जयकारों के साथ अतिथियों का स्वागत, दीप प्रज्वलन और ढोल-दमाऊं की थाप पर लोकनृत्य ने माहौल को पूरी तरह पर्वमय बना दिया।


समारोह के मुख्य अतिथि पौड़ी क्षेत्र के विधायक एवं कठूली गांव के मूल निवासी श्री राजकुमार पोरी रहे, जिनका परिवार की ओर से फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से आत्मीय स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने “मोटा खाओ, मोटा पहनो और मोटा बोलो—अपनी लोकभाषा” का संदेश देते हुए गांव की एकजुटता, आपसी मेलजोल और जड़ों से जुड़े रहने पर जोर दिया। मंच संचालन गिरधारी रावत ने किया, जिन्होंने ‘बात अपणी-अपणों दगड़ी’ के माध्यम से गांव की सार-खबर और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से पिरोया। इस दौरान विधायक का सम्मान, समूह नृत्य, योगेश बिष्ट का एकल गीत और वरिष्ठजनों का अभिनंदन जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए।


वार्षिक उत्सव में माध्यमिक विद्यालय कठूली के पूर्व प्राचार्य श्री विद्या प्रकाश गौड़ का विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने विद्यालय की स्थापना के शुरुआती दौर में बच्चों को शिक्षा की राह दिखाई थी। भोजन उपरांत ढोल-दमाऊं पर सामूहिक नृत्य ने सभी को एक सूत्र में बांध दिया। इसके बाद बच्चों, महिलाओं द्वारा गीत, भजन और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों की भरपूर सराहना बटोरी। गांव परिचय, फोटो सत्र और अंत में गिरधारी रावत के बधाई गीत के साथ कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ। कठूली परिवार–दिल्ली एनसीआर ने आयोजन की सफलता के लिए सभी गांववासियों, कार्यकारिणी और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए नई आशाओं और संभावनाओं के साथ भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।