होली डिवाइन पब्लिक स्कूल में कराटे बेल्ट परीक्षा, 80 विद्यार्थियों ने दिखाया जज्बा।

न्यूज़ डायरी टुडे,साहिबाबाद।

होली डिवाइन पब्लिक स्कूल, लापतनगर, साहिबाबाद में रविवार 11 जनवरी 2026 को कराटे बेल्ट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा शोतोकान कराटे फेडरेशन गाजियाबाद के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें विद्यालय के करीब 80 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।


कराटे बेल्ट परीक्षा का संचालन डेनियल बेद, जॉइंट सेक्रेटरी, गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन एवं प्रेसिडेंट, वर्ल्ड मॉडर्न शॉटोकन कराटे फेडरेशन की उपस्थिति में किया गया। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने किहोन, काता और कुमिते के माध्यम से अपनी तकनीक, अनुशासन और आत्मरक्षा कौशल का परिचय दिया।
इस अवसर पर नीरज रावत (चेयरमैन, गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन एवं वर्ल्ड मॉडर्न शॉटोकन कराटे फेडरेशन), अभिषेक ठाकुर (प्रेसिडेंट, गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन), रोहन रावत (सदस्य, गाजियाबाद कराटे एसोसिएशन), प्रिंस चौधरी, एसआई, बलराज कसाना (प्रदेश अध्यक्ष, पर्यावरण जन सेवा समिति) एवं ज्योति बजाज (प्रधानाचार्या, होली डिवाइन पब्लिक स्कूल) विशेष रूप से मौजूद रहे।


अतिथियों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि कराटे जैसी मार्शल आर्ट न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करती है, बल्कि मानसिक विकास, आत्मसंयम और आत्मरक्षा की भावना को भी सशक्त बनाती है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की खेल एवं मार्शल आर्ट गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर दिए जाते