न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
पुलिस कमिश्नर ने देर रात अपराध समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) के दौरान कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना बिसरख के एसएचओ मनोज सिंह को उनके क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं और विभागीय लापरवाही के चलते पद से हटा दिया है। साथ ही एसीपी द्वितीय, सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह को भी पद से हटाने की कार्रवाई की गई है।
कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : लक्ष्मी सिंह
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने देर रात आयोजित क्राइम मीटिंग में फील्ड के अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण और जनता के प्रति जवाबदेही में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है, जिसके तहत पूर्व में भी एसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।