न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
नोएडा सेक्टर-150 में एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की सड़क किनारे पानी से भरे गहरे गड्ढे में कार गिरने से हुई दुखद मृत्यु के मामले में शुरु आत से गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और डॉ.शर्मा ने नोएडा में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार से मिलकर और उन्हें सांत्वना दी।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पीड़ित परिवार को दिया न्याय का भरोसा।
डॉ. महेश शर्मा ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए स्पष्ट किया है कि नोएडा जैसे विकसित शहर में इस तरह की बुनियादी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस मामले की गहन जांच और जिम्मेदार अधिकारियों या बिल्डर की जवाबदेही तय करने का भरोसा दिया है।
सांसद गौतमबुद्ध नगर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह और सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर सोसाइटी के बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे।
प्रशासनिक कार्रवाई:
इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। लोग मांग कर रहे हैं कि खुले गड्ढों और असुरक्षित निर्माण स्थलों के लिए जिम्मेदार नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के संबंधित विभाग पर कड़ी कार्रवाई की जाए और युवराज मेहता की मृत्यु ने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा और मान
सून /निर्माण कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।