✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, नोएडा में एक दुखद हादसे का शिकार हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता के पिता राजकुमार मेहता से फोन पर बात करेंगे और संवेदना व्यक्त करेंगे। इस सूचना की पुष्टि सपा के महानगर अध्यक्ष ने की है और अखिलेश यादव ने इस घटना को “सरकारी और सिस्टम की लापरवाही” करार देते हुए उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
महानगर अध्यक्ष की पुष्टि!
समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेतृत्व और महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने न्यूज़ डायरी टुडे को जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं शोक संतप्त पिता से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाएंगे और यह कदम समाजवादी पार्टी द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति एकजुटता दिखाने और प्रशासन पर दबाव बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
प्रशासनिक कार्रवाई!
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है, जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी के सीईओ को पद से हटा दिया गया है और मामले की SIT जांच के आदेश दिए गए हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे सापाई
जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी,पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी,उपाध्यक्ष मनोज गोयल,व्यापार सभा अध्यक्ष बाबूलाल बंसल,राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रामबीर यादव,प्रदेश सचिव गौरव यादव।