नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फर्जी दस्तावेजों से कार फाइनेंस ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी स्वाट-02 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 जनवरी 2026 को फाइनेंस के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। और इस मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 5 लग्जरी गाड़ियां तथा 28 फर्जी दस्तावेज (आधार, पैन, वोटर कार्ड और आरसी) बरामद किए हैं। इनकी पहचान अमित गुप्ता (44 वर्ष), निवासी मॉडल टाउन, दिल्ली तथा अनुराग उर्फ अमित (27 वर्ष), निवासी: खैर, अलीगढ़ और नवीन भावरी (48 वर्ष), निवासी: पठानकोट, पंजाब रुप में हुई है।

अपराध करने का तरीका (Modus Operandi)

अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी का उपयोग करके बैंकों से महंगी गाड़ियां फाइनेंस कराते थे और उसके बाद ये उसकी किश्तें (EMI) जमा नहीं करते थे। इसके बजाय,उन गाड़ियों को पंजाब,हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,जम्मू-कश्मीर और राजस्थान जैसे राज्यों में ले जाकर कम कीमत पर बेच देते थे और खरीदारों को विश्वास दिलाने के लिए ये दावा करते थे कि 2-3 महीने में बैंक से एनओसी (NOC) दिला दी जाएगी और जब बैंक एजेंट दिए गए पते पर वसूली के लिए पहुंचते थे,तो वह पता फर्जी निकलता था और अभियुक्त आरसी (RC) से हाइपोथेकेशन (Hypothecation) का रिकॉर्ड हटाकर उसी गाड़ी पर दोबारा दूसरे बैंक से लोन लेने का फर्जीवाड़ा भी करते थे।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने क्या कुछ बताया गैंग के बारे में!

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य संभावित संपर्कों और पूर्व में बेची गईगाड़ियों के बारे में जानकारी जुटा रही है और पुलिस ने इनको नोएडा फूलमण्डी के पास से गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से पांच चार पहिया लग्जरी गाड़ियां और 28 कार्ड (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और फर्जी आरसी) बरामद की है।