Noida Crime: सेक्टर-20 पुलिस ने दो शातिर लैपटॉप चोरों को किया गिरफ्तार।

घर और अस्पतालों को बनाते थे निशाना, 17 चोरी के लैपटॉप और अवैध हथियार बरामद।

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

नोएडा के थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने 21 जनवरी 2026 को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घरों और अस्पतालों से लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने अट्टा अंडरपास के पास से दो अभियुक्तों, कमल सिंह उर्फ देव और दुष्यंत चौपड़ा उर्फ बोनी को पकड़ा गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए 17 लैपटॉप तथा चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्कूटी एवं अवैध तमंचे (.315 बोर) और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

एडीसीपी नोएडा ने क्या कुछ बताया!

एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि दिल्ली
-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए 17 लैपटॉप तथा चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्कूटी एवं अवैध तमंचे (.315 बोर) और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है और पुलिस इन अपराधियों की अन्य आपराधिक इतिहास और चोरी के अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है।