दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन पर गृह मंत्री का बड़ा निशाना


नई दिल्ली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 से अधिक सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी कांग्रेस के साथ चाहे गठबंधन करे या उसके साथ विलय करे, कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि शून्य और शून्य को जोड़ने पर भी शून्य ही रहता है।
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और दावा किया कि उनका गठबंधन सफल नहीं होगा। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं, वही पार्टी जिस पर आपने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। आप कांग्रेस के भ्रष्टाचार को स्वीकार कर रहे हैं। आप गठबंधन बना सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी 400 से अधिक सीट के साथ सत्ता बरकरार रखेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं । एक वे जो जैसा कहते हैं, उसे पूरा करते हैं और दूसरे जो इसके विपरीत करते हैं। दोनों प्रकार के लोग दिल्ली में मौजूद हैं। एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने (केजरीवाल) जो कहा, वैसा कुछ नहीं किया।