नोएडा :- नोएडा में प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को सेक्टर-128, 129 और 132 का निरीक्षण किया। यहां ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके चलते 4 बिल्डरों पर कुल 10.75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना सात दिनों के भीतर जमा करना होगा, अन्यथा लीज डीड की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सर्किल-9 की टीम द्वारा किए गए इस औचक निरीक्षण में यह पाया गया कि निर्माण कार्य के दौरान बिल्डरों द्वारा नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा, निर्माण सामग्री को ग्रीन नेट से नहीं ढका गया था और खोदी गई मिट्टी का उचित निपटान नहीं किया गया, जिससे सड़क पर मिट्टी फैली हुई थी। इसके परिणामस्वरूप इस इलाके में लगातार धूल उड़ रही थी और स्थानीय एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लेवल बढ़ गया था, जिससे आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही थी।
इन बिल्डर साइटों पर लगाया जुर्माना
सेक्टर-129 पर गौड़ बिल्डर्स से 5 लाख रुपये
सेक्टर-129 पर एसीई ग्रुप से 5 लाख रुपये
संस्थागत प्लॉट बी-25 सेक्टर-132 पर 50 हजार रुपये
महागुन, जेपी विशटाउन सेक्टर-128 पर 25 हजार रुपये