भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में एक और सियासी जंग का ऐलान हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन में छात्र संघ चुनाव की घोषणा की है जो इसी महीने होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव 22 मार्च को होगी,जबकि नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे। बता दें की जेएनयू में छात्र संघ का चुनाव 4वर्षों के बाद हो रही है।ऐसे में सिर्फ जेएनयू के कैंपस में ही नहीं बाहर में भी इस चुनाव पर सब की निगाहें। छात्र संघ का गढ़ कहे जाने वाली जेएनयू में पिछले कुछ सालों से भाजपा के छात्र संगठन एबीबीपी की मजबूती से यहां मुकाबला रोचक हो गया है। पिछले जेएनयू स्टूडेंट यूनियन चुनाव 2019 में हुआ था कोविद-19 महामारी के समय से विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव स्थगित था। 2019 में छात्र संघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई, आईएसडी, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार शानदार जीत दर्ज की थी। जिसमें इशा घोष एबीबीपी के प्रत्याशी को हराकर छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गई थी। बता दे की आज 11 मार्च को वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति और सुझाव के बाद 12 मार्च को इसमें सुधार किया जाएगा। 14 मार्च को नॉमिनेशन होगा।
आगे परिणाम चाहे जो कुछ भी हो। किंतु लोकसभा चुनाव से पूर्व जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव आगे क्या संकेत देगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बदहाल जेएनयू कैंपस में राजनीतिक सर गर्मी तो बढ़ ही गई है।