केजरीवाल को नहीं मिली राहत, ईडी की शिकायत पर समन जारी


नई दिल्ली।
राउज एवेन्यू कोर्ट से गुरुवार को कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली। ईडी की दूसरी शिकायत पर अदालत ने केजरीवाल को नया समन जारी किया। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम की ओर से लगातार समन का पालन नहीं करने की शिकायत की थी।
ईडी की शिकायत पर सुनवाई के बाद दिल्ली की अदालत ने इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च 2024 को अदालत में पेश होने का आदेश दिया।