नई दिल्ली।
दिल्ली देहात के लोगों ने गावों के विकास के लिए एलजी विनय कुमार सक्सेना ने 1000 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली के एलजी का यह फैसला सामने आने के बाद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और उनका आभार जताया। उन्होंने दिल्ली के गांवों के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि पिछले नौ वर्षों में केजरीवाल सरकार की उपेक्षा के कारण दिल्ली के गांव विकास के लिए लोग तरस गए थे। अब वहां के लोगों को नागरिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
बता दें कि पिछले एक साल से ज्यादा समय से दिल्ली देहात के लोग गांवों के विकास कराने को लेकर मुहिम चला रहे थे। इसको लेकर पालम 360 खाप के अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में कई बार दिल्ली देहात के लोग एलजी और सीएम मिल चुके हैं। खाप के लोगों ने एलजी विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विकास कार्यों पर जोर देने की गुजारिश की थी।