नई दिल्ली।
प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली के लिए अब पीएम 2.5 की मात्रा में बढ़ोतरी परेशानी बढ़ाने वाली है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा है कि डेटा का विश्लेषण का काम जारी है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में वायु प्रदूषण विरोधी अभियान की वजह से ऐसा हुआ हुआ है, लेकिन सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा, उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम10 का लेवल भले ही नीचे जा रहा है, लेकिन पीएम 2.5 का लेवल ऊपर जा रहा है। वाहनों से होने वाला प्रदूषण और बाहर बायोमास जलाने से होने वाला प्रदूषण इसमें प्रमुख भूमिका निभाता है। गोपाल राय ने कहा कि पीएम 2.5 में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए हमने 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले जन जागरूकता अभियान ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ की तैयारियों के संबंध में दिल्ली सचिवालय में एक बैठक बुलाई है। इस योजना के तहत रेड लाइट पर गाड़ियों का इंजन बंद रखने पर फोकस किया गया है। इसके लिए निजी वाहन चालकों को प्रेरित किया जाएगा।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ग्रैप-2 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।