रुद्रपुर।
रुद्रपुर रम्पुरा के एक युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी । मृतक के परिजनों का आरोप है कि रुद्रपुर पुलिस रात युवक अनिल को उठाकर चौकी ले गई थी । जहां पुलिस कर्मियों द्वारा अनिल कुमार के साथ मारपीट कर फर्जी मुकदमे लिखने को लेकर टॉर्चर किया। बाद में रम्पुरा चौकी के पुलिसकर्मी ने दवाब बनाकर 1500 रुपये लिए और उसे उसके भाई के साथ अपने घर भेज दिया। देर रात युवक अनिल ने घर के पास एक झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 7 बजे परिवार के लोगों ने देखा तो घटना की पुलिस दी। पुलिस पर आरोप यह भी है कि पुलिस ने इस बीच मृतक की भाभी के साथ मारपीट कर गाली गौलौज की। घटना के चलते लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। जिसके चलते पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर कोतवाली में पहुंचकर धरने पर बैठ गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जांच के आदेश व आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया।