✍️ योगेश राणा
थाना इकोटेक-3 पुलिस (गौतमबुद्ध नगर) द्वारा गांजा तस्करी के विरुद्ध की गई बड़ी कार्रवाई। बता दें कि पुलिस ने सीआईएसएफ (CISF) कैम्प यू-टर्न के पास से कुल 5 तस्करों (3 पुरुष और 2 महिलाएं) को गिरफ्तार किया।इनके पास से कुल 09 किलो 900 ग्राम गांजा और नशीले पदार्थों की बिक्री से अर्जित 2,90,400 रुपये नकद बरामद किया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया तस्करों का तस्करी का तरीका!
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है और यह गिरोह छोटे-छोटे पारदर्शी पैकेट बनाकर गांजे की तस्करी और बिक्री करता था और इनके पास से पैकेजिंग सामग्री की बरामदगी यह दर्शाती है कि ये स्थानीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की खुदरा बिक्री (Retailing) में संलिप्त थे।