दिल्ली।
मंगलवार सुबह दिल्ली के नजफगढ़ स्थित प्रेम नगर इलाके में एक घर के अंदर आग लगने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग तड़के 3:30 बजे लगी थी, जिसके बाद पूरे घर में धुआं भर गया। परिवार के सभी सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में हीरा सिंह (48), नीतू सिंह (46), रॉबिन (22) और लक्ष्य (21) शामिल हैं।
इन्वर्टर में हुआ ब्लास्ट:
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि घर में रखे इनवर्टर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो धीरे-धीरे सोफे तक पहुंच गई। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे, जिससे धुआं उनके कमरे में फैल गया। धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए थे। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।