NMRC कैलेंडर विवाद : IAS अधिकारी महेंद्र प्रसाद को पदों से हटाकर किया गया प्रतीक्षारत।

न्यूज़ डायरी टुडे,लखनऊ/नोएडा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए आईएएस अधिकारी महेंद्र प्रसाद (2014 बैच) को नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के कार्यकारी निदेशक के पद से हटा दिया है। सरकार ने उन्हें फिलहाल प्रतीक्षारत (Waitlisted) कर दिया है। यह निर्णय NMRC के आधिकारिक वर्ष 2026 के कैलेंडर में सामने आई गंभीर अनियमितता के बाद लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, NMRC द्वारा जारी किए गए 2026 के आधिकारिक कैलेंडर में महेंद्र प्रसाद और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लोकेश एम. की व्यक्तिगत तस्वीरें प्रकाशित कर दी गई थीं। ये तस्वीरें न केवल बिना अनुमति के लगाई गईं, बल्कि उन्हें संबंधित अधिकारियों के जन्मदिन वाले महीनों के पृष्ठों पर भी स्थान दिया गया। महेंद्र प्रसाद की तस्वीर जुलाई माह और लोकेश एम. की तस्वीर अप्रैल माह के पृष्ठ पर प्रकाशित की गई थी, जिसे प्रशासनिक आचार संहिता और सरकारी नियमों का उल्लंघन माना गया।

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को शासन स्तर पर गंभीरता से लिया गया। सरकारी संस्थानों के आधिकारिक प्रकाशनों में व्यक्तिगत प्रचार या बिना अनुमति तस्वीरों का उपयोग नियमों के खिलाफ है। इसी आधार पर महेंद्र प्रसाद की भूमिका और जिम्मेदारियों पर सवाल उठे, जिसके बाद उन्हें दोनों अहम पदों से हटाने का फैसला लिया गया।


ACEO को मिला कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार।


प्रशासनिक कार्यों में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) कृष्ण करुणेश को NMRC के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अब अगले आदेश तक इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

इस कार्रवाई को सरकार द्वारा यह स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि सरकारी संस्थानों में नियमों और मर्यादाओं का पालन सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे अधिकारी कितना ही वरिष्ठ क्यों न हो।