Noida Breaking News: इंजीनियर मौत मामले में बिल्डर गिरफ्तार, SIT ने कसा शिकंजा।

✍️ योगेश राणा

SIT जांच में तेज़ी, ADG भानु भास्कर बोले— ‘कानून से ऊपर कोई नहीं’

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

एसआईटी (SIT) के अध्यक्ष और एडीजी भानु भास्कर ने हालिया घटनाक्रम पर मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन इस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच कर रहा है और एडीजी भानु भास्कर ने आश्वासन दिया है कि एसआईटी (विशेष जांच टीम) घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग कर रही है। जांच में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है और भानु भास्कर ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस अब बिल्डर से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य संभावित दोषियों और भ्रष्टाचार के पहलुओं का पता लगाया जा सके।

बिल्डर की गिरफ्तारी:

नोएडा पुलिस( Noida police) ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के मामले में तत्परता दिखाते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए संबंधित बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है और बिल्डर पर आरोप है कि उसने आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया,जिसके परिणाम स्वरूप यह दुखद हादसा हुआ और इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन अन्य निर्माण स्थलों की भी जांच कर रहे हैं।

मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पिता के बयान!

मृतक के पिता, राजकुमार मेहता, ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा फोन पर “पापा बचा लो” चिल्लाता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और रेस्क्यू टीम समय पर उचित साधनों के साथ पानी में नहीं उतरी।