Noida : माया को मिला युवा कलाकार पदमकोष अवार्ड

DESK REPORT :- माया कुलश्रेष्ठ कथक नृत्यांगना को युवा कलाकार पदमकोष अवार्ड मिला साउथ जोन संस्कृति विभाग की ओर से हैदराबाद में तेलंगाना सरकार के सहयोग से स्निग्धि संस्थान में कला महोत्सव के दौरान युवा कलाकार अवार्ड दिया गया।


इस अवॉर्ड को संगीत नाटक अकादमी की चेयरपर्सन डॉक्टर दीपिका रेडी, साउथ जोन कल्चर डायरेक्टर के द्वारा दिया गया।

माया कुलश्रेष्ठ ने कहा


माया ने कहा यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि जब कथक नृत्य को दक्षिण भारत में समझा देखा , सराहा जाने लगे तो एक कलाकार की प्रस्तुति द्वारा तो यह उस कलाकार की उपलब्धि एवं ज़िमेदारी है इसके लिए में तेलंगाना संस्कृति विभाग की आभारी हूं।