✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी टुडे।
Noida authority: जंगल ट्रेल (Jungle Trail) पार्क के प्रवेश और निकास द्वारों पर सुरक्षा संबंधी खामियां दे रही है हादसों को दावत। बता दें कि जंगल ट्रेल पार्क एक बेहतरीन कॉन्सेप्ट है, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के साथ आने वाली पार्किंग और यातायात संबंधी चुनौतियां गंभीर सुरक्षा चिंताएं पैदा कर रही है। अगर हम बात करें दैनिक आगंतुक (Daily Visitors) की तो पार्क के उद्घाटन के शुरुआती दिनों में यहाँ प्रतिदिन लगभग 400 से अधिक लोग पहुँच रहे हैं थे लेकिन हाल के दिनों में यह संख्या दुगनी हो चुकी
है और अधिकारियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में दिल्ली-NCR से आने वाले पर्यटकों के कारण यह संख्या काफी बढ़ेगी अगर बढ़ेगी तो आगंतुक की सुरक्षा भी जरूरी है।
किन-किन सुरक्षा मानकों पर हुई चूक!
जंगल ट्रेल (Jungle Trail) पार्क से निकलते समय मुख्य सड़क का यातायात स्पष्ट दिखाई नहीं देता(Blind Spots)
जिससे तेज रफ्तार वाहनों से टक्कर का खतरा बना रहता है और गेट के आसपास उगी झाड़ियाँ और अवैध पार्किंग चालकों की दृश्यता (visibility) को बाधित करती हैं और निकासी द्वार के पास मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन नियंत्रित गति में नहीं रहते है जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
क्या क्या किया जा सकता है-?
नोएडा प्राधिकरण को भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए बेहतर पार्किंग और यातायात योजना बनानी होगी और एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सुरक्षा गार्ड और साइनेज (संकेत) बढ़ाने की सख्त ज़रूरत है।