खास गाय का खास गोबर महिलाओं को बना रहा सशक्त

पौड़ी।
जनपद पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्र एकेश्वर ब्लॉक के गांव कमेड़ी गांव की महिला समूह द्वारा बद्री गाय के गोबर गाय के राखियां बनाई जा रही हैं। इससे जहां उनकी आर्थिकी को मजबूती मिल रही हैं वहीं लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है । समूह से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि सुबह वे अपना अपना दैनिक कार्य करने के बाद कुछ समय राखियां बनाने लगाती हैं । फिर शाम को भी जब भी समय मिलता है तो वे राखियां बनाने में जुट जाती है

समूह की अध्यक्ष अंजना नेगी ने बताया कि जो राखियां गांव कमेड़ी में तैयार होती हैं उन्हें वह इकट्ठा करके सतपुली स्थित पिकअप सेंटर में जमा करते हैं ।और वहीं से उनकी बिक्री शुरू होती है । वर्तमान में उन्होंने सैकड़ों राखियां बनाई है और उन्हें देश-विदेश तक भेजा है । मुख्यमंत्री कार्यालय में भी उन्होंने राखियां भेजी है और जहां से उन्हें कुछ आमदनी भी प्राप्त हुई है ।

वहीं समूह की कोषाध्यक्ष आशा देवी नेगी बताती है कि वे सुबह के समय अपने घर का पूरा काम निपटाते हैं । उसके पश्चात शाम को वह सब महिला बैठकर आपस में मिलकर यह राखियां तैयार कर रही हैं। इससे उनका समय भी अच्छा बीत जाता है और घर की आमदनी भी बढ़ जाती है