Terror funding hawala trader arrested from Delhi : टेरर फंडिंग करने वाला हवाला कारोबारी दिल्ली से गिरफ्तार

जम्मू में गिरफ्तार हुए आतंकी से मिला सुराग

गिरफ्तार हुआ यासीन

नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने टेरर फंडिंग करने वाले एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा व अल-बद्र के आतंकियों को फंडिंग करता था। आरोपी की पहचान मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है।  जानकारी के अनुसार पुलिस को उसके द्वारा ट्रांजेक्शन किए रूपयों की फेहरिस्त भी हाथ लगी है। जिसमें उसके पास  साउथ अफ्रीका से हवाला के जरिए 24 लाख रुपये आए थे। जिनमें से 17 लाख रुपये आंतकी संगठनों तक पहुंचा चुका है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 48 वर्षीय हवाला ऑपरेटर को दिल्ली के तुर्कमान गेट से गिरफ्तार किया है। यासीन पुरानी दिल्ली के मीना बाजार में कपड़ों का व्यवसाय करता है। इसी व्यवसाय की आड़ में वो आतंकी संगठनों को फंडिंग करता था। इसके पास से 7 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

जम्मू में पकड़े गए आतंकी से मिला सुराग:

दिल्ली पुलिस के अनुसार जम्मू कश्मीर में स्थानीय पुलिस ने 18 अगस्त एक आतंकी अब्दुल हामिद मीर को गिरफ्तार किया था। जिसके पास से 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। उसी की निशानदेही पर इस हवाला ऑपरेटर का सुराग मिला। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस व केंद्रीय एजेंसियों की मदद से यासीन को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों की बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *