✍️ योगेश राणा
गणतंत्र दिवस से पहले चिल्ला बॉर्डर पर यूपी–दिल्ली पुलिस की बड़ी समन्वय बैठक
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच चिल्ला बॉर्डर पर एक महत्वपूर्ण समन्वय गोष्ठी (Coordination Meeting) आयोजित की गई और यह बैठक पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
सुरक्षा व यातायात तथा अपराध नियंत्रण को लेकर हुई चर्चा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमा पर कड़ी निगरानी और सघन चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने और वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए दोनों राज्यों की पुलिस के बीच तालमेल बिठाया गया और अवांछनीय तत्वों और अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आपसी सूचनाएं साझा करने पर सहमति बनी।
आपसी समन्वय मजबूत करने पर बनी सहमति!
इस समन्वय बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों राज्यों की पुलिस के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करना है ताकि राष्ट्रीय पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था त्रुटिहीन बनी रहे और इस बैठक में उत्तर प्रदेश पुलिस एसीपी-2 नोएडा स्वतंत्र कुमार सिंह और थाना फेस-1 प्रभारी श्री अमित कुमार मान एवं एसीपी कल्याणपुरी श्री पवन कुमार और थाना न्यू अशोक नगर प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।