देव मणि शुक्ल बने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मेरठ मंडल अध्यक्ष।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी टुडे,नोएडा।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने वर्ष–2026 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इस क्रम में संगठन ने पत्रकारिता जगत के लिए एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी निर्णय लेते हुए वरिष्ठ पत्रकार देव मणि शुक्ल को मेरठ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति को पत्रकार हितों के लिए एक सशक्त कदम माना जा रहा है।


देव मणि शुक्ल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपने निष्पक्ष लेखन, पत्रकारिता तथा सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति की खबर सामने आते ही नोएडा के पत्रकारों,बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देव मणि शुक्ल ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि महासंघ ने जो विश्वास उन्हें सौंपा है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष करेंगे तथा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।
देव मणि शुक्ल ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य मेरठ मंडल में पत्रकारों की एकता को मजबूत करना, उनकी समस्याओं को संगठित रूप से उठाना और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखना रहेगा। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक, तथ्यपरक और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित करने की बात भी कही।