✍️ योगेश राणा
SIT ने मौके पर पहुंचकर हालात का लिया जायजा।
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
Special Investigation Team: एडीजी (मेरठ जोन) भानु भास्कर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) नोएडा प्राधिकरण कार्यालय और सेक्टर-150 स्थित उस दुर्घटना स्थल पर पहुंचा जहां हाल ही में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हुई थी। बता दें कि इस टीम का नेतृत्व एडीजी भानु भास्कर कर रहे हैं, जिसमें मेरठ के मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी और लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता अजय वर्मा शामिल हैं।
जांच का दायरा!
जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नोएडा प्राधिकरण से संबंधित फाइलों और दस्तावेजों को खंगाला। क्योंकि शासन के आदेश पर एसआईटी टीम को
दुर्घटना के पीछे की परिस्थितियों, सुरक्षा उपायों (बैरिकेडिंग और रिफ्लेक्टर) की कमी और बचाव कार्य में हुई देरी की जांच कर रही है। SIT को अपनी विस्तृत रिपोर्ट 5 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री को सौंपने का निर्देश दिया गया है।
कितने बजे एसआईटी टीम प्राधिकरण पहुंची-?
एसआईटी ने नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर अपनी जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) आज 20 जनवरी 2026 को दोपहर के समय (लगभग 12:00 PM IST के आसपास) जांच के लिए नोएडा प्राधिकरण पहुंची।