:- नोएडा मीडिया क्लब की फोटो प्रदर्शनी के समापन समारोह में शामिल होंगे राकेश टिकट।
नोएडा :- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को नोएडा मीडिया क्लब आएंगे। वह नोएडा मीडिया क्लब की फ़ोटो प्रदर्शनी के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान राकेश टिकैत नोएडा मीडिया क्लब की गैलरी में लगाए गए फोटोग्राफ देखेंगे। यह जानकारी संस्था के कार्यालय अध्यक्ष रिंकू यादव ने दी है।रिंकू यादव ने बताया कि नोएडा मीडिया क्लब ने फ़ोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 24 फ़ोटो जर्नलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। इन पत्रकारों के टॉप-100 फोटो की प्रदर्शनी लगाई गई है। पिछले तीन दिनों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद के क़रीब 2,000 लोगों ने फ़ोटो प्रदर्शनी देखी है। इस दौरान पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र, फ़ोटो एडिटर और सीनियर जर्नलिस्ट शामिल हुए हैं। रिंकू यादव ने आगे बताया कि फ़ोटो प्रदर्शनी का औपचारिक समापन बुधवार को किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होंगे।
रिंकू यादव ने आगे बताया कि सामान्य रूप से इस फ़ोटो प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हो जाएगा, लेकिन शहर के लोगों के लिए फ़ोटो गैलरी खुली रहेगी। सामान्य दिनों में रविवार को नोएडा मीडिया क्लब में अवकाश रहता है, लेकिन शहर के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे सितम्बर महीने के दौरान सभी रविवार को नोएडा मीडिया क्लब खुलेगा। लिहाज़ा, सप्ताह के सातों दिन शहर के लोग इस फ़ोटो प्रदर्शनी का आनंद ले सकते हैं। फ़ोटो प्रदर्शनी पूरी तरह निःशुल्क है।