Noida News : नोएडा के किसानों का सेक्टर 24 NTPC पर हल्ला बोल।


:- क्या चाहते हैं नोएडा के किसान क्या है प्रमुख मांगे

नोएडा :- लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर नोएडा में धरना दे रहे किसानों ने एक बार फिर एनटीपीसी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। कड़ाके की सर्दी के बीच सुखबीर खलीफा की अगवाई में शुक्रवार को हजारों की संख्या में किसान नोएडा सेक्टर 24 NTPC दफ्तर पर तालाबंदी करने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने किसानों के भारी भीड़ को देखते हुए NTPC की बिल्डिंग के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा बेरिगेटिंग कर सभी गेटों को बंद कर दिया । नोएडा पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। ताकि स्थिति काबू से बाहर ना हो।

आखिर क्या है किसानों की मांगे

NTPC के खिलाफ किसान लगभग 35 वर्षों से प्रदर्शन करते आ रहे है। किसानों की मांग है कि जिन किसानों की जमीन का सालों पहले NTPC ने दादरी में पावर थर्मल प्लांट बनाने के लिए अधिग्रहण किया था। उनको समान मुआवजा नहीं दिया गया। किसानों का कहना है कि उस समय भूमि अधिग्रहण की आवाज में जो मुआवजा दिया गया वह सामान नहीं था मनमाने ढंग से दिया गया। किसी गांव में ज्यादा तो किसी गांव में काम मुआवजा दिया गया। किसान तभी से एक समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं और इसके अलावा एनटीपीसी में गांव के लोगों के लिए नौकरियां,10% प्लाट व गांव के विकास की मांग भी किसान लगातार करते आ रहे हैं। जब वर्षों से धरना देने के बाद भी किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तब उन्होंने नोएडा सेक्टर 24 NTPC बिल्डिंग के बाहर धरना देना शुरू किया। धरना देते हुए किसानों को 18 दिन हो गए है। इस कड़ाके की ठंड के बीच किसान लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए है। किसानों को इस बात का रोष भी है कि 18 दिन से एक भी जनप्रतिनिधि बात करने नहीं आया है।जब किसानों की मांगे नहीं मानी गई तब किसान नेता सुखबीर खलीफा के आह्वान के बाद नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित 81 गांव के किसानों और NTPC से प्रभावित 24 गांव के किसान यानी जिले के 105 गांव के हजारों किसान शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 24 NTPC बिल्डिंग पर ताला बंदी करने पहुंच गए।