नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली ‘मोदी गैलरी’ को 16 जनवरी के आसपास लोगों के लिए खोले जाने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री संग्रहालय के भूतल पर स्थित गैलरी का उद्घाटन अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले होगा।
बताया जा रहा है कि मोदी गैलरी का काम पूर्ण हो चुका है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को रिप्रेजेंट किया जाएगा। वहीं, इस गैलरी में राम मंदिर को भी दिखाया जाएगा। मालूम हो, 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इससे पहले मोदी गैलरी में इसका दृश्य देखा जा सकेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि 271 करोड़ रुपये के खर्च से बना यह संग्रहालय देश के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित किया गया है। पहले नेहरू के नाम से जाना जाने वाला म्यूजियम भी इस नए संग्रहालय में जोड़ दिया गया है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित गैलरी बनी है, जिसके ठीक बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गैलरी बनाई गई है।