✍️ योगेश राणा
सेक्टर-150 हादसे में पुलिस का बड़ा एक्शन
बिल्डरों पर शिकंजा: नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में नोएडा पुलिस ने अब तक कुल 3 प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर बिल्डरों पर कार्रवाई तेज कर दी है और पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं। दूसरी एफआईआर में पांच व्यक्तियों और दो रियल एस्टेट फर्मों (लोटस ग्रीन्स और विजटाउन) को नामजद किया गया है और इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और जल प्रदूषण अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज किए गए हैं और पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और एसआईटी घटना स्थल का मुआयना कर रही है।
प्रमुख गिरफ्तारियां:
पुलिस ने सबसे पहले ‘MZ विजटाउन प्लानर्स’ (MZ Wiztown Planners) के मालिक और निदेशक अभय कुमार को गिरफ्तार किया। उसे सूरजपुर की CJM कोर्ट ने 27 जनवरी 2026 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और 22 जनवरी 2026 को पुलिस ने इस मामले में दो और बिल्डरों, रवि बंसल और सचिन कर्णवाल को गिरफ्तार किया है।