कैंसर से पीड़ित निशा शुक्ला का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन
न्यूज़ डायरी टुडे,नोएडा।
प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, गौतमबुद्ध नगर के हाल ही में नव-निर्वाचित चेयरमैन डॉ० पीयूष द्विवेदी की बहन निशा शुक्ला का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही नोएडा, गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार स्वर्गीय निशा शुक्ला लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं और आज हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया। निधन के समय उनकी आयु लगभग 50 वर्ष थी। उनके असामयिक निधन से परिवार, रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों में गहरा दुःख व्याप्त है।
स्वर्गीय निशा शुक्ला अपने पीछे कनिष्ठ पुत्र आदि शुक्ला (उम्र 22 वर्ष), ज्येष्ठ पुत्र निखिल शुक्ला (उम्र 29 वर्ष) एवं पति निखिल शुक्ला को छोड़ गई हैं। उनके पति निखिल शुक्ला गेल इंडिया (GAIL India) में डीजीएम (DGM) के पद पर कार्यरत हैं।
इस दुःखद समाचार के बाद समाज के विभिन्न वर्गों, व्यापारिक संगठनों एवं राजनीतिक हलकों से लगातार शोक संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
सुबह होगा अंतिम संस्कार।
परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिवंगत निशा शुक्ला के अंतिम दर्शन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक उनके निवास स्थान
सेक्टर-46, सी-ब्लॉक, गेट नंबर-3, गार्डन गैलेरिया सोसाइटी, नोएडा में किए जा सकेंगे।
इसके उपरांत प्रातः 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा सेक्टर-94, नोएडा स्थित अंतिम निवास (श्मशान घाट) के लिए प्रस्थान करेगी।