दबंग युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरलनोएडा।

डैशबोर्ड में रखी गोलियां, हाथ मे लहराती पिस्टल और चलती कार में तेज आवाज में बजता संगीत के बीच युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। युवक की लापरवाही से लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हुआ। लोगों ने एक्स पर पोस्ट कर यूपी के डीजीपी, यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस से शिकायत की। 14 सेकंड के वीडियो में डैशबोर्ड में बंदूक की चार गोलियां दिखाई दे रही हैं और युवक कार चला रहा है और उसके हाथ मे पिस्टल जैसा हथियार दिख रहा है। कार में हरियाणवी गाना बज रहा है। युवक पिस्टल को लहराता हुआ भी नजऱ आ रहा है। कार में बैठा कोई दूसरा व्यक्ति युवक की वीडियो बना रहा है। लोगों ने एक्स पर बेखोफ दबंग युवक की पिस्टल लहराते हुए रील बनाने को लेकर नाराजगी जतायी। युवक थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।