Noida News: डॉ. लोकेश एम के बाद कौन संभालेगा नोएडा प्राधिकरण की कमान?

✍️ योगेश राणा।

नए सीईओ की तलाश अंतिम चरण में, कई वरिष्ठ IAS नामों पर मंथन

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के पद को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी हलचल है।डॉ. लोकेश एम के कार्यकाल के बाद अब नए सीईओ की नियुक्ति को लेकर कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नामों पर विचार किया जा रहा है और सूत्रों की मानें तो चर्चाओं में कुछ अनुभवी आईएएस अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश शासन किसी ऐसे अधिकारी को भेजना मूड़ में जिन्होंने पहले भी औद्योगिक विकास या बड़े शहरी प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। हालांकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अभी तक किसी विशेष नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगाई गई है,लेकिन माना जा रहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

पूर्व घटनाक्रम!

बता दें कि डॉ. लोकेश एम (2005 बैच के आईएएस) ने जुलाई 2023 में ऋतु माहेश्वरी की जगह ली थी। उनके हटने के साथ ही वे एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक के पद से भी मुक्त हो गए हैं और जल्द ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नए सीईओ की तैनाती के आदेश जारी होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किया जाएगा क्योंकि नोएडा जैसे अति महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर के लिए सीईओ का पद अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है, इसलिए सरकार किसी ऐसे अनुभवी अधिकारी को चुनना चाहेगी जो निवेश, बुनियादी ढांचे और स्थानीय मुद्दों को कुशलता से संभाल सके और यह भी सम्भव है कि नए सीईओ की नियुक्ति होने तक शासन किसी वरिष्ठ अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंप सकता है या जल्द ही पूर्णकालिक सीईओ की घोषणा कर सकता है।