नोएडा। नोएडा सेक्टर-22 स्थित चोड़ा गांव में बिजली आपूर्ति ठप होने से स्थानीय लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग 3:00 बजे से गांव में बिजली नहीं है और अब तक करीब 8 घंटे से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। इस कारण से गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं, वहीं घरों के कामकाज, मोबाइल चार्जिंग, पानी की सप्लाई और अन्य जरूरी काम भी ठप हो गए हैं।
शिकायतों के बाद भी नहीं मिली राहत, पूर्व समाजवादी नेता सूरज राणा ने बिजली विभाग पर उठाए सवाल

स्थानीय निवासी और समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज राणा ने बिजली विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने कई बार एसडीओ और जेई (जूनियर इंजीनियर) को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन उठाना तक जरूरी नहीं समझा। इससे यह साफ झलकता है कि विभागीय अधिकारियों को जनता की कोई परवाह नहीं है।
सूरज राणा ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब बिजली आपूर्ति में इतनी लंबी बाधा आई हो। लेकिन विभाग की ओर से न तो कोई सूचना दी जाती है और न ही समस्या का समाधान समय पर होता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए और नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।
एसडीओ ने दी तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी, अब बिजली आपूर्ति बहाल
न्यूज़ डायरी टुडे से फोन पर बातचीत में संबंधित एसडीओ ने बताया कि चोड़ा गांव में बिजली आपूर्ति में आई बाधा एक तकनीकी कारण से हुई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि “तारों के आपस में चिपक जाने की वजह से बिजली सप्लाई में रुकावट आई थी, जिसे हमारे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दुरुस्त कर दिया है। अब बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बहाल कर दी गई है।”