न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) का कैलेंडर विवाद अब एक नए मोड़ पर आ गया है।प्रशासन में हलचल तेज हो गई है।ओएसडी महेंद्र प्रसाद पर गिरी गाज के बाद किसका नम्बर है?,अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों ने एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक (MD) और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं।
सोशल मीडिया पर हुई वायरल तस्वीर नए विवाद को दिया जन्म!
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में डॉ. लोकेश एम. स्वयं उस कैलेंडर का विमोचन करते दिख रहे हैं, जिसमें उनकी सितार बजाते हुए तस्वीर छपी है जहाँ पूर्व में यह कहा गया था कि एमडी की अनुमति के बिना फोटो का उपयोग किया गया, वहीं विमोचन की तस्वीरों ने इस दावे को कमजोर कर दिया है। अधिकारियों के बीच चर्चा है कि बिना मुखिया की मर्जी के इतना बड़ा प्रकाशन संभव नहीं था और महेंद्र प्रसाद को पद से हटाए जाने के बाद अब शासन की नजर उन अन्य उच्चाधिकारियों पर है जो इस विमोचन प्रक्रिया और चयन समिति का हिस्सा थे। वर्तमान में यह ‘यक्ष प्रश्न’ बना हुआ है कि क्या शासन केवल छोटे अधिकारियों को बलि का बकरा बनाएगा या इस विवाद की आंच एनएमआरसी के शीर्ष नेतृत्व तक भी पहुंचेगी।