नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 5 साइबर ठग गिरफ्तार।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने एक बड़े साइबर अपराध का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने सेक्टर-6 के डी-16 स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
अनुज, राकेश कुमार, मनीष मंडल, शुभम सक्सेना और शहजाद अहमद के रूप में हुई है और पुलिस ने इनके पास से 1 लैपटॉप, 7 स्मार्ट मोबाइल फोन, 9 की-पैड फोन, 1 प्रिंटर और 45 कॉल डेटा शीट बरामद की हैं।

एडिशनल डीसीपी ने क्या कुछ बताया!

एडीसीपी नोएडा शैव्या गोयल द्वारा बताया गया कि ये ठग रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट और बीमा पॉलिसी को कम समय में मैच्योर कराने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे और यह कार्रवाई मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सफलतापूर्वक की गई है और ठगी से जुड़े 4 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है,जिनमें लगभग 80 लाख रुपये की राशि जमा है।