✍️ योगेश राणा
चोरी की बाइक और 12 मोबाइल बरामद
नोएडा।
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और करीब एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी मेट्रो स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाकर वारदात करते थे और पकड़े गए बदमाशों का पुराना व लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
आरोपी पहले दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे और फिर उन्हीं चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल मोबाइल स्नैचिंग के लिए करते थे, ताकि पहचान छिपाई जा सके। पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है ।