5 घंटे का रेस्क्यू, पर नहीं बची जान : पानी भरे बेसमेंट में समा गई जिंदगी।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

नोएडा के सेक्टर 150 में 16-17 जनवरी 2026 की रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि भारी कोहरे और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) के चलते सेक्टर 150 मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए एक निर्माणाधीन मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में जा गिरी और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस,दमकल विभाग और NDRF की टीम मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी और लगभग 5 घंटे तक चले लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और मृतक युवक की पहचान युवराज मेहता (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सेक्टर 150 का ही निवासी था और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अपने पिता का इकलौता सहारा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

कहा हुईं चूक!

सड़क के मोड़ पर न तो कोई रिफ्लेक्टर लगे थे और न ही पर्याप्त चेतावनी बोर्ड, जिससे कोहरे में चालक को रास्ते का अंदाजा नहीं हो सका और निर्माणाधीन मॉल का बेसमेंट पानी से भरा हुआ और खुला था, जिसे उचित तरीके से घेरा नहीं गया था और लगभग पांच घंटे तक चला लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन

इस घटना के लिए जिम्मेदार कौन?, बड़ा सवाल!

इस घटना के लिए नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि सड़क सुरक्षा मानकों (जैसे रिफ्लेक्टिव साइनेज) की कमी और निर्माणाधीन स्थलों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न होना इस दुर्घटना के प्रमुख कारण माने जा रहे हैं और प्राधिकरण के अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।