Pro Wrestling League 2026: नोएडा में शुरू हुआ PWL सीज़न-5, जानिए पूरी डिटेल।

न्यूज़ डायरी टुडे,नोएडा।

प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के पांचवें सीज़न का शुभारंभ 15 जनवरी 2026 को नोएडा के सेक्टर-21 स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में हो चुका है। यह प्रतिष्ठित लीग करीब सात वर्षों के अंतराल के बाद दोबारा लौटी है, जिससे देशभर के कुश्ती प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लीग का आयोजन भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की स्वीकृति के साथ किया जा रहा है और इसका समापन 1 फरवरी 2026 को होगा।
उद्घाटन अवसर पर नोएडा सिटीजन फोरम के महासचिव प्रशांत त्यागी, अविनाश सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. एस.पी. देशवाल, लीग आयोजक अखिल गुप्ता और चेयरमैन दयान फारूखी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इस सीज़न में कुल छह फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें दिल्ली दंगल वॉरियर्स, हरियाणा थंडर, टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल, महाराष्ट्र केसरी, पंजाब रॉयल्स और यूपी डोमिनेटर्स शामिल हैं। लीग का प्रारूप लीग-सह-नॉकआउट रखा गया है, जिसमें राउंड-रॉबिन चरण के तहत सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फिर फाइनल मुकाबले के जरिए विजेता का फैसला होगा। कुल मिलाकर लीग में 15 मैचों के साथ सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे।


₹1.5 करोड़ की इनामी राशि, दिग्गज पहलवान मैदान में

PWL सीज़न-5 में कुल ₹1.5 करोड़ की इनामी राशि दांव पर लगी है। इस बार लीग में देश-विदेश के कई नामचीन पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। इनमें टोक्यो ओलंपिक 2020 की चैंपियन यूई सुसाकी, पेरिस ओलंपिक 2024 के पदक विजेता अमन सहरावत, विश्व पदक विजेता रॉबर्ट बारन और अंतिम पंघाल जैसे शीर्ष पहलवान शामिल हैं, जो मुकाबलों को बेहद रोमांचक बना रहे हैं।


सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग
कुश्ती प्रेमियों के लिए सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन-4 (Sony Ten-4) और सोनी स्पोर्ट्स टेन-5 (Sony Ten-5) चैनलों पर किया जा रहा है। वहीं, डिजिटल दर्शक सोनी लिव (sony Liv) ऐप पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।