ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में मुठभेड़, तीन शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी टुडे,नोएडा।

थाना ईकोटेक-3 (गौतमबुद्धनगर) पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। बता दें कि कच्ची सड़क के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध अर्टिगा कार (UP84AT5595) को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की जिसमें जियाउल्लाह उर्फ हैदर (27 वर्ष) और अमन गुप्ता (24 वर्ष) को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है और नसीम अली उर्फ रियाज (23 वर्ष) को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार और घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस की पूछताछ में उगला राज!

पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश सवारियों को गाड़ी में बैठाकर उनसे मोबाइल और पैसे लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे और पुलिस को एक अर्टिगा टैक्सी,03 अवैध तमंचे, 03 जिंदा कारतूस, 03 खोखा कारतूस (.315 बोर) और नकदी बरामद की गई है‌ और पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।