Noida Cyber Crime : सेक्टर-113 पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार को दिलाए पूरे 4 लाख रुपये वापस।

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

नोएडा के थाना सेक्टर 113 की साइबर हेल्प डेस्क ने तत्परता दिखाते हुए साइबर ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति के चार लाख रुपये (पूरी धनराशि) वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि पीड़ित ने NCRB पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंकों/संस्थानों से समन्वय स्थापित कर ठगी गई रकम को वापस कराया और पीड़ित के खाते में पूरे 4 लाख रुपये वापस आ गए। इसके लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर साइबर क्राइम पर अभियान जारी: डीसीपी साइबर क्राइम गौतमबुद्धनगर

डीसीपी साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर(CP)लक्ष्मी सिंह के निर्देशों पर गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा कार्यक्रमों का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना है।ताकि वे फिशिंग,ओटीपी फ्रॉड और फर्जी लिंक जैसी ठगी से बच सकें और यदि आपके साथ भी कोई साइबर फ्रॉड होता है, तो इन कदमों का पालन करें। ठगी के शुरुआती 1-2 घंटों के भीतर शिकायत करना बहुत महत्वपूर्ण है और तुरंत 1930 पर कॉल करें और अपनी शिकायत cybercrime.gov.in पर दर्ज करें और अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्प डेस्क से संपर्क करें इन में से किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर साइबर अपराध को रोका जा सकता है।