✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।
थाना बीटा-2 पुलिस (ग्रेटर नोएडा) ने फर्जी हॉलमार्क वाली ज्वैलरी के जरिए सुनारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। इनको पुलिस ने गामा-2 ग्रीन बेल्ट, थाना बीटा-2 क्षेत्र गिरफ्तार किया है और इनकी पहचान दीपक चौहान: निवासी पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट, सैक्टर जीटा-1, ग्रेटर नोएडा तथा सानिया उर्फ सोनिया: निवासी बुलंदशहर (हाल पताडिजाइनआर्च सोसाइटी,सूरजपुर,गौतम बुध नगर) के रूप में हुई है।
इन शातिर अपराधियों का क्या था अपराध करने का तरीका (Modus Operandi)?
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और ये ज्वैलरी की दुकानों पर ग्राहक बनकर जाते थे और फर्जी हॉलमार्क वाली नकली ज्वैलरी को असली बताकर,दुकानदार को झांसे में लेते थे। वे असली ज्वैलरी देखने के बहाने धोखाधड़ी से नकली ज्वैलरी को असली से बदल देते थे और फरार हो जाते थे और करीब 3 महीने पहले इन्होंने ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म मार्केट में एक ज्वैलर को इसी तरह चूना लगाया था। इस संबंध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा अपराध संख्या (FIR) 537/2025 दर्ज है और पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों और पूर्व में की गई अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।