:- एक हादसा, कई फैसले! ग्रेटर नोएडा में सड़कों की देनी होगी गारंटी , GNIDA का बड़ा प्लान!
न्यूज़ डायरी टुडे, ग्रेटर नोएडा।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को हटाए जाने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNIDA) जागा और सड़क सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है।
बता दें कि यह त्वरित कार्रवाई नोएडा के सेक्टर-150 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु और उसके बाद सीईओ पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अपनाया है और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने ग्राउंड जीरो पर उतर के 130 मीटर रोड, सेक्टर-2 और सेक्टर-3 सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
सड़क सुरक्षा पर सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को देना होगा एफिडेविट : एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
एसीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सुमित यादव ने बताया कि
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और ‘ब्लैक स्पॉट’ को चिन्हित कर उन्हें तत्काल सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए गए हैं।सड़कों पर मौजूद शार्प यू-टर्न को दुरुस्त किया जाएगा और सड़कों के गड्ढों को भरने, स्पीड ब्रेकर की मरम्मत,और पर्याप्त दिशा संकेतक (signage) लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है और सभी वर्क सर्किल टीमों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके लिए उन्हें सुरक्षा के सभी बंदोबस्त करने का एक औपचारिक शपथ पत्र भी देना होगा और डार्क स्पॉट्स को चिन्हित कर नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने और खराब खंभों को बदलने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है।