अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति का सराहनीय प्रयास।

न्यूज़ डायरी टुडे, नोएडा।

अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति द्वारा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं एल्मको (ALIMCO) के प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों को आधुनिक सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।
शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे, जहां सैकड़ों जरूरतमंदों का पंजीकरण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किए गए परीक्षण के उपरांत कुल 41 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 7 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड व्हीलचेयर, 1 दिव्यांग को सामान्य व्हीलचेयर, बैसाखी (बाकर) तथा 2 दिव्यांगजनों को कान की मशीन (हियरिंग एड) प्रदान करने के लिए चयनित किया गया।


चयनित सभी दिव्यांगजनों को शीघ्र ही नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनके दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सके और वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।


कार्यक्रम में रहा गणमान्य लोगों का सहयोग:


इस अवसर पर प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र एल्मको की प्रभारी डॉ. आकांक्षा जोशी, डॉ. योगेश, डॉ. आदित्य, संस्था के अध्यक्ष सुनेहरी लाल यादव, महासचिव अभिषेक कुमार, डॉ. राकेश रमण झा, वंदना नेगी, सुरजीत, दिनेश कुमार, राजकुमार उकरेती, जोगी राम गर्ग सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।