प्रदूषण से लड़ने को दिल्ली मेट्रो लगाएगी अतिरिक्त दौड़

नई दिल्ली।

दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का स्टेज 2 लागू होने के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि वह बुधवार (25 अक्टूबर) से अपने नेटवर्क पर सप्ताह के दिनों (सोमवार से शुक्रवार) में 40 अतिरिक्त ट्रेन ट्रीप चलाएगी। डीएमआरसी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेप-2 चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से अपनाए जा रहे अलग-अलग उपायों के तहत, बुधवार से डीएमआरसी अपने नेटवर्क पर कार्यदिवसों पर 40 अतिरिक्त ट्रेन ट्रीप चलाएगी।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को तेज करने के लिए इसकी योजना बनाई गई है। 

इसमें औद्योगिक, वाणिज्यिक, आवासीय और कार्यालयों आदि सहित एनसीआर के सभी क्षेत्रों में डीजी सेट के विनियमित संचालन के लिए कार्यक्रम को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया है। इसमें अतिरिक्त बेड़ा शामिल करके और सेवा की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर सीएनजी/इलेक्ट्रिक बस और मेट्रो सेवाओं को बढ़ाने की बात कही गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *