नई दिल्ली।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरटी) की किताबों में अब ‘इंडिया’ नाम की जगह ‘भारत’ लिखा जाएगा। किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है।
एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश उस वक्त की गई है जब सियासी हलको में इंडिया नाम को बदलकर भारत रखने की चर्चा जोरों पर है।
बता दें कि इसकी सुगबुगाहट बीते महीने सितंबर में तब शुरू हुई जब जी20 के आयोजन के दौरान भारत की राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था।